हरियाली, हरतालिका और कजरी? इन तीनों तीज में फर्क क्या है?
Story created by Renu Chouhan
27/07/2025 हरियाली, हरतालिका और कजरी तीनों ही तीज का नाम अलग है, लेकिन हैं एक ही.
Image Credit: IANS
तीनों ही तीज महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं.
Image Credit: IANS
1. हरियाली तीज - हरियाली यानी सावन के महीने में आती है ये तीज.
Image Credit: IANS
क्यों मनाते हैं - कथाओं के मुताबिक पार्वती जी ने 108 जन्म लिए थे शिव से विवाह के लिए, हरियाली तीज के दिन उनका पुनर्मिलन हुआ था.
Image Credit: IANS
कैसे मनाते हैं - इस दिन महिलाएं पति के लिए व्रत रखती हैं, श्रृंगार करती हैं, झूला झूलती हैं.
Image Credit: PTI
2. हरतालिका तीज - सावन के बाद भादो महीने में हरतालिका तीज मनाई जाती है जो कि 26 अगस्त, 2025 को पड़ेगी.
Image Credit: PTI
क्यों मनाते हैं - कथा के मुताबिक पार्वती जी ने कठिन तप किया और भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाया.
Image Credit: PTI
कैसे मनाते हैं - यह निर्जला व्रत होता है, कई जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति के लिए ये व्रत रखती हैं.
Image Credit: PTI
3. कजरी तीज - इसे कजली तीज भी कहते हैं, जिसे भादो महीने में ही मनाया जाता है. इस बार ये तीज 12 अगस्त, 2025 को मनाई जाएगी.
Image Credit: IANS
क्यों मनाते हैं - ये तीज महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए मनाते हैं.
Image Credit: IANS
कैसे मनाते हैं - इस दिन महिलाएं श्रृंगार करती हैं, व्रत रखती हैं, लोक गीत पर नाचती गाती हैं.
Image Credit: PTI
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर
Click Here