फैटी लिवर होने की वजह 

By: Diksha Soni

Image credit: iStock

बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों का घर बन रहा है और उन्हीं में से एक बीमारी है फैटी लिवर.


Image credit: Unsplash

फैट 

जंक फूड, सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट से भरपूर हैं. ज्यादा मात्रा में किया गया इनका सेवन शरीर में फैट की मात्रा को बढ़ाते हैं. फिर यही फैट लिवर में जम कर फैटी लिवर का कारण बनता है.

Image: Unsplash

शुगर 

जंक फूड में शर्करा की मात्रा ज्यादा होती है, जो लिवर में ग्लूकोज को वसा में बदल कर फैटी लिवर का बड़ा कारण बन सकती है.

Image credit: Unsplash

जंक फूड में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट और शुगर इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ा सकते हैं. यह स्थिति मेटाबोलिक सिंड्रोम का कारण बन सकती है, जो लिवर में फैट जमा करने का काम करती है.

Image: Unsplash

इंसुलिन 

कैलोरी 

जंक फूड में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसका सेवन मोटापा बढ़ा कर फैटी लिवर का कारण बन सकता है.

Image credit: Unsplash

कैसे बचें?

आप अपने डेली रूटीन में ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, मछली और नट्स जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

व्यायाम

रोजाना कुछ देर किया गया व्यायाम शरीर पर जमा एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में मदद कर सकता है. 

Image credit: iStock

नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image credit: Unsplash

और देखें

एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?

अजवाइन का पानी पीने के फायदे...

एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

ndtv.in/health