ओट्स के बहुत कुछ बनाया जा सकता है, बस रेसिपी मालूम होनी चाहिए.
Image Credit : Pixabay
आज आपको ओट्स और कीवी से बनी fruits from chile की बहुत ही टेस्टी टार्ट की रेसिपी यहां शेयर कर रहे हैं.
Image Credit: fruitsfromchile
तो इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ओट्स (ढाई कप), घिसा हुआ नारियल (आधा कप), मक्खन (10 चम्मच), शहद (2/3 कप), अंडे (2), वनिला एक्सट्रैक्ट (2 चम्मच) और नमक (चुटकी भर).
Image Credit : Pixabay
इसके अलावा टॉपिंग के लिए चाहिए आपको योगर्ट (डेढ़ कप), कीवी (6) और शहद (2 चम्मच).
Image Credit : Pixabay
सबसे पहले अपने ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहिट करके रेडी रखें.
Image Credit : MetaAI
ओट्स का दरदरा पाउडर बनाकर एक बाउल में डालें और इसमें अंडे, नारियल, मक्खन और वनिला एक्सट्रैक्ट डालकर अच्छे से फेंटे.
Image Credit : Pixabay
अब एक टार्ट पैन में बटर डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक टार्ट को बेक करें, लगभग 30 मिनट.
Image Credit : Pixabay
इसे ठंडा करें और फिर हर एक टार्ट पर योगर्ट, कीवी की स्लाइल और शहद डालकर सर्व करें.
Image Credit: fruitsfromchile
औरदेखें
किस वक्त पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए, चाणक्य ने बताया