Kiwi की हटके और टेस्टी डिश

Story created by Renu Chouhan

ओट्स के बहुत कुछ बनाया जा सकता है, बस रेसिपी मालूम होनी चाहिए.

Image Credit : Pixabay

आज आपको ओट्स और कीवी से बनी fruits from chile की बहुत ही टेस्टी टार्ट की रेसिपी यहां शेयर कर रहे हैं.

Image Credit: fruitsfromchile

तो इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ओट्स (ढाई कप), घिसा हुआ नारियल (आधा कप), मक्खन (10 चम्मच), शहद (2/3 कप), अंडे (2), वनिला एक्सट्रैक्ट (2 चम्मच) और नमक (चुटकी भर).

Image Credit : Pixabay

इसके अलावा टॉपिंग के लिए चाहिए आपको योगर्ट (डेढ़ कप), कीवी (6) और शहद (2 चम्मच).

Image Credit : Pixabay

सबसे पहले अपने ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहिट करके रेडी रखें.

Image Credit : MetaAI

ओट्स का दरदरा पाउडर बनाकर एक बाउल में डालें और इसमें अंडे, नारियल, मक्खन और वनिला एक्सट्रैक्ट डालकर अच्छे से फेंटे.

Image Credit : Pixabay

अब एक टार्ट पैन में बटर डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक टार्ट को बेक करें, लगभग 30 मिनट.

Image Credit : Pixabay

इसे ठंडा करें और फिर हर एक टार्ट पर योगर्ट, कीवी की स्लाइल और शहद डालकर सर्व करें.

Image Credit: fruitsfromchile

और देखें

किस वक्त पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए, चाणक्य ने बताया

खुद को खुश कैसे रखा जाए?

आपके YouTube चैनल पर दिख रहा ये QR Code क्या है?

स्टील की बोतल पर लिखे 304 नंबर का क्या है मतलब?

Click Here