@Instagram/saanandverma 
30/08/2024
Byline Renu Chouhan

स्टील की बोतल पर लिखे 304 नंबर का क्या है मतलब?

Image Credit: Pixabay

अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि सभी स्टील की बोतलों पर एक नंबर (304) लिखा होता है.

Image Credit: NDTV

ये नंबर ज्यादातर स्टील की बोतलों के नीचे आखिर में लिखा होता है.

Image Credit: NDTV

तो चलिए आज आपको बताते हैं आखिर इसका मतलब होता क्या है?

Image Credit: Pixabay

दरअसल, स्टील हर इंडस्ट्री में यूज़ होता है, लेकिन इस धातु में कई और धातु मिक्स करके अलग-अलग जगह के हिसाब से इस्तेमाल में लाया जाता है.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए स्टील को कई ग्रेड्स यानी नंबरों में बांटा जाता है, जिनमें से एक है 304.

Image Credit: Pixabay

304 नंबर वाला स्टील सबसे बढ़िया क्वालिटी का स्टील होता है. जो कि लोहा, कार्बन, क्रोमियम और निकल धातु को मिक्स करके बनाया जाता है.

Image Credit: Pixabay

इसी वजह से इसमें न जंग लगती है और न ही ये चुंबकीय होती है यानी किसी और धातु को अट्रैक्ट नहीं करती.

Image Credit: Pixabay

304 नंबर स्टील की लाइफ बहुत लंबी होती है, इसी वजह से इसका ज्यादा यूज़ आम इंसानों के इस्तेमाल में लाए जा रहे बर्तनों में होता है.

Image Credit: Pixabay

इसी वजह से ये बहुत ही पॉपुलर स्टील है, और सबसे ज्यादा बिकता है.

Image Credit: Pixabay

इसी तरह 316 नंबर का भी स्टील होता है जो खासकर सर्जिकल ग्रेड और कटलेरी (चाकू) में यूज़ किया जाता है. यानी 316 नंबर का स्टील धारदार होता है.

और देखें

 500 सालों तक जिंदा रहती है ये शार्क!

click here