Byline - Renu Chouhan


आपके YouTube चैनल पर दिख रहा ये QR Code क्या है?

Image Credit- Pixabay

यूट्यूब ने हाल ही में एक नया फीचर यानी QR कोड लॉन्च किया है. ये क्यूआर कोड इस प्लैटफॉर्म पर चल रहे सभी चैनल्स पर दिख रहा है.

Image Credit- Pixabay

लेकिन ये है क्या और इसका इस्तेमाल कैसे करना है, चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit- Pixabay

दरअसल, यूट्यूब ने अपने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने और उनकी रीच बढ़ाने के लिए इस QR कोड को लॉन्च किया है.

Image Credit- Pixabay

यानी इस QR कोड के जरिए आप अपने चैनल को और आसानी से शेयर कर पाएंगे.

Image Credit- Pixabay

ये QR कोड आपके चैनल के मेन पेज़ पर नज़र आएगा, जिसे आप किसी भी और मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे.

Image Credit- Pixabay

यानी अब आपको अपने चैनल के लिंक को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इस कोड से ही आपके चैनल तक हर कोई पहुंच जाएगा.

Image Credit- Pixabay

अगर आपको ये क्यू आर कोड न दिखे तो आप YouTube मोबाइल ऐप के जरिए ऐसे देख सकते हैं.

Image Credit- NDTV

सबसे पहले YouTube ऐप पर जाएं, अपने प्रोफाइल 'You' पर क्लिक करें.

Image Credit- NDTV

सीधे हाथ को ऊपर की तरफ बने तीन डॉट पर क्लिक करके 'शेयर' पर जाएं.

Image Credit- NDTV

यहां आपको 'QR Code' का ऑप्शन दिख जाएगा.

और देखें

500 सालों तक जिंदा रहती है ये शार्क!

Click here