डायब‍िटीज में क्‍या नहीं खाना चाहि‍ए

डायब‍िटीज में क्‍या नहीं खाना चाहि‍ए

By: Diksha Soni

black logo-ms-ujytkqvaem.png

Image credit: iStock

डायब‍िटीज में क्‍या नहीं खाना चाहि‍ए

बदलते लाइफस्टाइल और स्ट्रेस के कारण कई लोग डायबिटीज का शिकार बन रहे हैं. यहां 10 ऐसे फूड्स के बारे में बताया गया है, जिनका सेवन डायबिटीज को बुलावा दे सकता है.


Image credit: Unsplash

डायब‍िटीज में क्‍या नहीं खाना चाहि‍ए

 पैक्ड जूस

 पैक्ड जूस में शर्करा की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. इन जूस का सेवन ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ाकर लंबे समय में डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकता है.

Image credit: Unsplash

डायब‍िटीज में क्‍या नहीं खाना चाहि‍ए

मैदे की बनी चीजें

व्हाइट ब्रेड, बेकरी प्रोडक्ट्स और मैदे से बनी चीजों में हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है. ये शरीर में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल का कारण बन सकता है.

Image credit: Unsplash

प्रोसेस्ड फूड्स में प्रिजर्वेटिव्स, नमक और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है. ये न सिर्फ शुगर बल्कि मोटापे का कारण बन सकते हैं.

Image credit: Unsplash

प्रोसेस्ड फूड्स

फ्राइड फूड्स

डीप फ्राइड फूड्स जैसे समोसा, पकोड़े, और फ्रेंच फ्राइज में ट्रांस फैट और कैलोरी ज्यादा होती है, जो इंसुलिन प्रतिरोध को बढ़ा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

फास्ट फूड्स

बर्गर, पिज्जा और फास्ट फूड्स में कैलोरी और फैट्स ज्यादा होते हैं, जो शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को कमजोर कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

सफेद चावल

सफेद चावल में फाइबर कम और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होते हैं, यह ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने में योगदान कर सकते हैं.

Image credit: iStock

नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image credit: Unsplash

और देखें

एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?

अजवाइन का पानी पीने के फायदे...

एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

ndtv.in/health