By: Diksha Soni Image Credit: iStock दही में मिलाकर खाएं ये,
पेट की गंदगी निकलेगी बाहर
दही का सेवन पेट के लिए बेहद फायदेमंद है. वहीं, इसमें अगर आप एक चीज मिलाकर खाते हैं. तो पेट की सारी गंदगी को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं.
Video: iStock गुड़
गुड़ एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर है, जो न केवल शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, बल्कि पाचन प्रक्रिया को भी तेज करता है.
Image Credit: iStock कैसे करें उपयोग?
एक कटोरी ताजा दही और 1 से 2 चम्मच कुचला हुआ गुड़ लें.
Image Credit: iStock कैसे बनाएं?
दही में गुड़ को मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करें.
Image Credit: iStock कब खाएं?
आप रोजाना सुबह खाली पेट या रात के खाने के बाद इसे खा सकते हैं.
Image Credit: iStock नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image Credit: iStock और देखें
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
असली आटे की कैसे करें पहचान?
ndtv.in/health