आंखों को रगड़ने के नुकसान?

By: Diksha Soni

Image credit: Getty

आंखे में कुछ चला जाने या खुजली होने पर ज्यादातर लोग उन्हें रगड़ने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, आंखों को बार-बार रगड़ने की ये आदत कई समस्याओं का कारण बन सकती हैं.

Image : Unsplash

सूजन 

आंखों को ज्यादा देर तक रगड़ने से उनमें सूजन आ सकती है, जिसके कारण आपको देखने में असुविधा हो सकती है.

Image credit: Unsplash

बिना हाथ धोए आंखें रगड़ने से हाथ में मौजूद बैक्‍टीरिया आंखों में जा सकते हैं जो आई  इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को बुलावा दे सकते हैं.

Image: Unsplash

इंफेक्शन

कॉर्निया 

आंखों को ज्यादा देर तक और बार-बार रगड़ने से कॉर्निया में चोट आ सकती है जो आंखों की रोशनी को प्रभावित कर सकती है.

डार्क सर्कल्स 

आंखों के आस पास की स्किन काफी सॉफ्ट होती है. इसको लगातार रगड़ने से डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं.

Image: Unsplash

ग्लूकोमा 

ग्लूकोमा और मायोपिया जैसी समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति आंखों को रगड़ने से बचें, क्योंकि ऐसा करना आपकी विजुअल नर्व के  लिए हानिकारक हो सकता है.

Video credit: Unsplash

नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

Image credit: Unsplash

और देखें

एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?

अजवाइन का पानी पीने के फायदे...

एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की

क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?

ndtv.in/health