कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस को लेकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है.
Insta@kushakapila
Insta@karanjohar
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने 17 किलो वजन कम किया है. बात दें करण ने OMAD डाइट से वजन घटाया है.
करण जौहर
राम कपूर
टीवी के मशहूर अभिनेता राम कपूर ने न किसी दवा का सहारा लिया और न ही सर्जरी का. इन्होंने नेचुरल तरीके से 55 किलो वजन कम किया है.
Insta@iamramkapoor
कुशा कपिला
वहीं अगर बात करें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला की, तो इन्होंने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और ट्रेडमिल से लगभग 20 से 22 किलो वजन कम किया है.
Insta@kushakapila
भारती सिंह
कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग से 15-20 किलो वजन कम कर अपनी न्यू ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है.
Insta@bharti.laughterqueen
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 की जान शहनाज गिल ने अपनी डाइट में बदलाव कर क्रेज़ी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में 55 किलो वजन घटाए.