सीने में दर्द के कारण और घरेलू उपाय
By: Diksha Soni Image Credit: iStock
सीने में दर्द हो तो क्या करना चाहिए और घर में सीने में दर्द का इलाज कैसे किया जा सकता है. यहां जानिए.
Image Credit: iStock वजह
हार्ट, फेफड़े, मसल्स और पाचन तंत्र से संबंधित कई कारणों की वजह से सीने में दर्द महसूस हो सकता है.
Image Credit: iStock घरेलू इलाज
कप गुनगुने पानी में एक चम्मच लहसुन का रस डालें और रोजाना पिएं. लहसुन के दो टुकड़े भी चबा भी सकते हैं.
Image Credit: iStock हल्दी वाला दूध
एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. सीने में दर्द का इलाज करने के लिए इस हल्दी वाले दूध को पी लें.
Image Credit: iStock तुलसी
तुलसी के पत्तों को चबा लें. इसके अलावा, या तुलसी के पत्तों का रस निकालकर शहद मिलाएं और सेवन करें.
Image Credit: iStock लाल मिर्च
फल के एक गिलास जूस में लाल मिर्च पाउडर मिलाएं. छाती में दर्द के घरेलू उपाय करने के लिए इस जूस को पी लें
Image: Unsplash मेथी के बीज
छाती में दर्द का घरेलू इलाज करने के लिए एक रात पहले मेथी दानों को पानी में भिगोकर रख दें और अगली सुबह इन्हें खाएं.
Image: Unsplash नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock और देखें
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
असली आटे की कैसे करें पहचान?
ndtv.in/health