By: Diksha Soni Image Credit: iStock पेट की चर्बी कम करने वाली 7 एक्सरसाइज
बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण मोटापा एक आम समस्या बन गया है. ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए इन एक्सरसाइज को जरूर फॉलो करें.
Image: iStock बर्पी
इसमें आपका फुल बॉडी वर्कआउट होता है. इससे एक्स्ट्रा बॉडी फैट बर्न हो जाता है.
Image: iStock माउंटेन क्लाइंबर
माउंटेन क्लाइंबर कैलोरी बर्न करने में सहायक है. ये एक्सरसाइज न सिर्फ पेट की जमी चर्बी को कम करती है, बल्कि स्ट्रेस लेवल को भी कम करने में सहायक है.
Image Credit: iStock स्किपिंग
स्किपिंग कम टाइम में तेजी से कैलोरी बर्न करती है और यह एक्सरसाइज मसल्स को भी एक्टिव करती है.
Video Credit: Getty साइकिलिंग
साइकिलिंग एक आसान एक्सरसाइज है. इसको अपने वर्कआउट में शामिल करके आप जल्दी फैट बर्न कर सकते हैं.
Image Credit: iStock फोरआर्म प्लैंक
फोरआर्म प्लैंक पूरी बॉडी के फैट को बर्न करने में बेहद लाभदायक है.
Image Credit: iStock लॉन्ग लीवर प्लैंक
यह थोड़ी कठिन एक्सरसाइज है. यह आपके पेट की मसल्स को एक्टिव करती है और जल्दी फैट बर्न करती है.
Image Credit: iStock नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock और देखें
चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे...
एक महीने तक टमाटर का सूप पीने से क्या होगा...
ये सफेद चीजें हैं आपके बढ़ते वजन का कारण
असली आटे की कैसे करें पहचान?
ndtv.in/health