Byline Renu Chouhan

31/08/2024

सबकुछ अच्छा है लेकिन फिर भी मैं दुखी क्यूं हूं?

Image credit: Pixabay

ऐसा बहुत होता है कि लाइफ में सब अच्छा होने के बावजूद हम दुखी रहते हैं.

Image credit: Pixabay

और हम इसकी वजह खुद से पता नहीं लगा पाते, इसीलिए आपको यहां कुछ कारण बता रहे हैं, जिसने आप समझ सकते हैं कि आखिर दुखी क्यों हैं.

Image credit: Pixabay

कंपेयर करना - हम दूसरों को देख बहुत जल्दी ये सोचने लग जाते हैं कि ऐसी अच्छी लाइफ मेरी क्यों नहीं! इस वजह से दुखी हो जाते हैं.

Image credit: Pixabay

नेगेटिव लोग - हमारे अपने सर्कल में ऐसे कई लोग होते हैं जो हमें चाह कर भी अच्छा महसूस नहीं होने देते.

Image credit: Pixabay

ओवरथिंकिंग - हम लोग लाइफ के इस मूमेंट को एन्जॉय करने के बजाय बहुत कुछ सोच लेते हैं, जिससे हमारी लाइफ के हैप्पी पल बीत जाते हैं.

Image credit: Pixabay

शिकायत करना - हम अक्सर दूसरों से ही हर बात की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन ऐसा न करके अगर खुद में सुधार लाया जाए तो आप अच्छा महसूस करेंगे.

Image credit: Pixabay

सिर्फ बातें - सिर्फ सोचते रहना या सिर्फ बातें बनाना आदि आदतें भी दुख का कारण बनती हैं.

Image credit: Pixabay

खुद को कम समझना - आपकी कमियां और अच्छाइयां दोनों ही आपको मालूम होनी चाहिए, इसीलिए किसी भी स्थिति में खुद को कम नहीं समझना चाहिए.

Image credit: Pixabay

गोल्स न होना - जिस दिन से हम भटक जाते हैं दुखी होने लग जाते हैं, इसीलिए हर किसी को अपनी लाइफ का गोल मालूम होना चाहिए और उस पर रोज़ाना काम करना चाहिए.

Image credit: Pixabay

सोशल मीडिया - ऊपर दिए गए कई कारणों की वजह सोशल मीडिया ही है, लेकिन आपको ये समझना होगा कि ये वर्चुअल दुनिया सच नहीं है.

और देखें

खुद को खुश कैसे रखा जाए?

एक्ट्रेस नहीं, ये हैं IAS ऑफिसर परी बिश्नोई

7 टूरिस्ट प्लेसेज़ जहां बच्चों के साथ घूम सकते हैं आप

कौन था 'हेमू' वजीर जो सिर्फ 1 तीर से मुगलों को बाहर खदेड़ने से चूक गया

Click Here