@Instagram/saanandverma 
Story  created by Shikha Sharma

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

13/05/2024

पृथ्वी की ओर आने वाले ऐस्टरॉइड अकसर चर्चा में बने रहते हैं, क्योंकि इनके साथ टकराव से मानव जीवन के लिए भारी तबाही हो सकती है. 

Image Credit: Unsplash

हाल ही में, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने कहा है कि आने वाले दिनों में पृथ्वी का ऐस्टरॉइड के साथ करीबी मुकाबला होने वाला है.

Image Credit: Unsplash

250 फीट का एक ऐस्टरॉइड, जो लगभग एक बिल्डिंग के साइज का है, आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. 

Image Credit: Unsplash

नासा के CNEOS डेटा में कहा गया है कि ऐस्टरॉइड 2024 जेबी2 अपोलो ग्रुप का पार्ट है और इसकी स्‍पीड 63,683kmph है. 

Image Credit: Unsplash

इसके विशाल आकार और गति के बावजूद वैज्ञानिक इस बार चिंतित नहीं हैं. 

Image Credit: Unsplash

दरअसल नासा द्वारा इस ऐस्टरॉइड और पृथ्वी के बीच सुरक्षित दूरी लगभग 2.75 मिलियन मील होने की गारंटी दी गई है.

Image Credit: Unsplash

नासा का ऐस्टरॉइड वॉच डैशबोर्ड उन ऐस्टरॉइड और धूमकेतुओं को ट्रैक करता है, जो पृथ्वी के अपेक्षाकृत करीब आएंगे. 

Image Credit: Unsplash

डैशबोर्ड हर टकराव के लिए नजदीक आती डेट, डायमीटर, साइज और पृथ्वी से दूरी प्रदर्शित करता है. यह उन ऐस्टरॉइड को ट्रैक करता है जो पृथ्वी के 7.5 मिलियन किलोमीटर के भीतर हैं.

Image Credit: Unsplash

नासा के अनुसार, ऐस्टरॉइड हमारे सौर मंडल के निर्माण के बाद बचे हुए हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

सिर पर पगड़ी, हाथ में करछी और रोटी.... जब पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में की लंगर सेवा

click here