7 टूरिस्ट प्लेसेज़ जहां बच्चों के साथ घूम सकते हैं आप
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

7 टूरिस्ट प्लेसेज़ जहां बच्चों के साथ घूम सकते हैं आप

घूमना बंद

Image credit: Unsplash

बच्चे होने के बाद ज्यादातर पैरेंट्स घूमना बंद कर देते हैं, क्योंकि भीड़ में बच्चों को मैनेज करना मुश्किल होता है.

लेकिन कुछ पैरेंट्स बच्चे होने के बाद खुद भी घूमते हैं और अपने बच्चों को भी घुमाते हैं.

कुछ पैरेंट्स

Image credit: Pixabay

और वो किन जगहों पर घूमते चलिए आपको यहां बताते हैं, ताकि आप भी अपने बच्चों के साथ अगली बार वहां जा सकें.

बच्चों के साथ

Image credit: Pixabay

आपके लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए ये जगह एडवेंचर से भरी हुई है, ये राज्य आपने अभी तक किताबों में देखा होगा, लेकिन अपने बच्चों के साथ इसे अब सच में देखिए.

कश्मीर

Image credit: Pixabay

नेचर से भरी ये जगह सिर्फ देखने की ही खूबसूरत नहीं बल्कि यहां घूमने का सुकून ही अलग है. यहां भी आप अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं.

दार्जिलिंग

Image credit: Pixabay

इस जगह आपको सिर्फ जगंल, झरने और पहाड़ ही नहीं मिलेंगे बल्कि यहां आपके बच्चों को प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा.

महाबलेश्वर

Image credit: Pixabay

समर वेकेशन के लिए ये जगह बहुत पॉपुलर है, जहां के बोट हाउस का एक्सपीरिएंस बच्चे कभी भूलेंगे नहीं.

मुन्नार

Image credit: Pixabay

बच्चों को जानवर देखने का बहुत शौक होता है, इसीलिए उन्हें इस जंगल सफारी का अलग ही आनंद आने वाला है. 

जिम कॉर्बेट

Image credit: Pixabay

आपके बच्चे क्यों जवानी तक का इंतज़ार करें, आप भी उन्हें गोवा के समुद्री किनारों पर सैर करा सकते हैं.

गोवा

Image credit: Pixabay

पुराने महलों और किलों से भरे इस राज्य से  आपके बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे, क्योंकि उनकी किताबों में भी यही होता है.

राजस्थान

Image credit: Pixabay

कहीं भी जाने से पहले वहां का मौसम और प्री-बुकिंग करा कर जाएं, क्योंकि बच्चों के साथ पहले सुरक्षा जरूरी है.

नोट

Image credit: Pixabay

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें