Story Created By: Renu Chouhan

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

एक्ट्रेस नहीं, ये हैं IAS ऑफिसर परी बिश्नोई

ऐसे बहुत से कम सरकारी अधिकारी होते हैं जो अपने स्टाइल और लुक्स की वजह से लोगों के बीच छा जाएं.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

लेकिन सोशल मीडिया पर IAS ऑफिसर परी बिश्नोई की तस्वीरें वायलर हो रही हैं.और इसकी वजह है उनकी खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

IAS अधिकारी परी बिश्नोई का इस्टांग्राम प्रोफाइल उनके राजस्थानी कल्चर से इंस्पायर्ड तस्वीरों से भरा हुआ है.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

इन तस्वीरों में खास हैं उनकी शादी की फोटोज़, जिनमें वो बहुत ही सुंदर दिख रही हैं.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

बता दें, IAS ऑफिसर परी बिश्नोई सिक्किम, गंगटोक में बतौर SDM (सब डिविज़ल मजिस्ट्रेट) पोस्टिड हैं.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

इससे पहले वो पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर थीं. इतना ही नहीं उनकी बहन भी वकील हैं.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

उन्होंने साल 2019 में UPSC एग्ज़ाम में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

और उसी साल उन्होंने बीजेपी के पंजाब, आदमपुर के MLA भव्य बिश्नोई से शादी की.

Image Credit: Instagram/pari.bishnoii

उनकी शादी की तस्वीरें भी बहुत ही खूबसूरत हैं और सिर्फ परी ही नहीं बल्कि उनके MLA  पति भी बहुत स्टाइलिश हैं.

Image Credit: Instagram/bbhavyabishnoi

खुद को खुश कैसे रखा जाए?

Click here

नौकरी से रिटायर होने पर प्रॉविडेंट फ़ंड और पेंशन फ़ंड के साथ-साथ एक और रकम नौकरीपेशा शख्स के हाथ में आती है, जिसे ग्रेच्युटी कहते हैं.

Image Credit: iStock

ग्रेच्युटी दरअसल एक उपहार है, जो आपका एम्प्लॉयर, या नियोक्ता आपकी कई साल की सेवाओं के बदले आपकी विदाई के वक्त देता है.

Image Credit: iStock

हर उस कर्मचारी को ग्रेच्युटी दी जाती है, जो अपनी नौकरी छोड़ने या रिटायर होने से पहले लगातार 4 साल, 10 महीने, और 11 दिन काम कर चुका हो.

Image Credit: iStock

ग्रेच्युटी कैलकुलेट करने का फॉर्मूला है - [(अंतिम माह का बेसिक वेतन + महंगाई भत्ता) x 15 x सेवा में दिए गए साल] / 26

Image Credit: iStock

आखिरी बेसिक सैलरी को 15 से गुणा करें, नौकरी में बिताए सालों से गुणा करें, फिर 26 से भाग दें - बस, यही है ग्रेच्युटी की रकम.

Image Credit: iStock

उदाहरण : मान लीजिए, 22 साल तक नौकरी करने के बाद रिटायर हुए शख्स की आखिरी बेसिक सैलरी है ₹75000.

Image Credit: iStock

इसे 15 से गुणा करें, और पाएं ₹1125000. फिर इस रकम को 22 से गुणा करें, मिलेगा ₹24750000. अब इसे 26 से भाग दें. बस, ₹951923 है ग्रेच्युटी.

Image Credit: iStock

अगर आपको मिली ग्रेच्युटी इसी फ़ॉर्मूले से कैलकुलेट की गई है, तो ₹2000000 तक ग्रेच्युटी की पूरी रकम पूरी तरह टैक्स-फ़्री ही रहेगी.

Image Credit: iStock

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

ndtv.in/utility-news