Byline Renu Chouhan

30/09/2024

आखिरी मुगल बादशाह कौन था, जिसे अंग्रेज़ों ने उसी के किले में किया था कैद

Image credit: Openart

बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, औरंगज़ेब आदि ये वो मुगल शासक हैं जिन्होंने भारत पर बहुत लंबे समय तक राज किया.

Image credit: Openart

हिंदुस्तान पर इनके बाद अंग्रेज़ों का कब्जा हो गया था, अंग्रेज़ों ने ही मुगलों को जड़ से भारत से बाहर कर दिया था.

Image credit: Openart

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो आखिरी मुगल शासक कौन था, जिसने अंग्रेज़ों के सामने घुटने टेक दिए थे?

Image credit: Openart

अगर नहीं, तो बता दें वो मुगल शासक था बहादुर शाह जफर, इसे अंतिम मुगल बादशाह भी कहा जाता है.

Image credit: Openart

बहादुर शाह जफर अकबर शाह द्वितीय और लालबाई का पुत्र था.

Image credit: Openart

20 सितंबर, 1857 के इस दिन ही ब्रिटिश मेजर होसॉन के सामने अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को आत्मसमर्पण करना पड़ा था.

Image credit: Openart

दरअसल, मई 1857 में आजादी की पहली लड़ाई शुरू हुई थी जिसके बाद अंग्रेजों ने मौजूदा पुरानी दिल्ली को तीन महीने तक घेर रखा था.

Image credit: Openart

14 सितंबर को ब्रिटिश फौजों की जीत हुई थी, और शहर पर उनका कब्जा हो गया था.

Image credit: Openart

17 सितंबर को बहादुर शाह ज़फर को लालकिला छोड़ना पड़ा, जबकि 20 सितंबर को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.

Image credit: Openart

जिसके बाद उसे कैदी बनाकर उसी किले में लाया गया था जहां उसका हुक्म चलता था.

और देखें

भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban

भारत का ये शहर इटली के वेनिस से भी है खूबसूरत

कचरा नहीं, चांदी चमकाने की जबरदस्त चीज़ है ये

चाणक्य ने बताया आखिर कैसे लोग हमेशा खुश रहते हैं

Click Here