कचरा नहीं, चांदी चमकाने की जबरदस्त चीज़ है ये

Story created by Renu Chouhan

Image Credit: Unspalsh

बाहर की हवा लगने से या फिर खारे पानी से चांदी का हर सामान काला पड़ जाता है.

जैसे चांदी की जूलरी, चांदी की घंटी, चांदी की भगवान की मूर्तियां या फिर चांदी का लोटा आदि हर बार त्योहारों पर हमें अलग-अलग तरीकों से साफ करने पड़ते हैं.

Image Credit: Unspalsh

लेकिन आज आपको यहां एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप मुफ्त में ही चांदी की हर चीज़ चमका सकते हैं.

Image Credit: Unspalsh

ये चीज़ कुछ और नहीं बल्कि पके केले का छिलका है जिसे हम सभी कचरा समझकर बाहर फेंक देते हैं.

Image Credit: Unspalsh

तो अब इसे अपने डस्टबिन में नहीं बल्कि अच्छे से प्लेट में रखें और काली पड़ी चांदी का हर सामान भी साथ में रखें.

Image Credit: Unspalsh

बस एक छिलका लें और इससे चांदी की जो भी चीज़ चमकानी हो, उस पर रगड़ते जाएं.

Image Credit: Unspalsh

कुछ मिनट बाद आप देखेंगे कि आपकी चांदी पहले की ही तरह चमकने लगी है.

Image Credit: Unspalsh

अब अपने चांदी के सामानों को साफ पानी से धोएं और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें.

Image Credit: Pixabay

और देखें

इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है?

दुनिया का सबसे खुश जानवर, मुस्कुराते हुए सेल्फी लेना है इसे पसंद

ऋषिकेश में जाकर जरूर करें ये 7 काम

कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?

Click Here