कौन थी रानी अवंती बाई लोधी जिनसे 1857 में अंग्रेज भी हारे

Story created by Renu Chouhan

16/08/2024

अवंती बाई लोधी भारत की वो शहीद वीरांगना थीं जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ खूब लड़ीं.


Image Credit: openart

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक जमींदार पिता के घर उनका जन्म 16 अगस्त 1831 को हुआ और शादी रामगढ़ रियासत के राजा लक्ष्मण सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह से हुई.

Image Credit: openart

इस शादी से उनके दो पुत्र भी हुए लेकिन पति विक्रमादित्य की अव्यवस्था की वजह से प्रजा में काम ठीक से नहीं चल रहा था और दोनों बेटे भी नाबालिग थे.

Image Credit: openart

Heading 2

यही मौका देख अंग्रेज़ों ने उनकी रियासत को हड़पा और रानी अवंती बाई लोधी को रामगढ़ से बाहर निकाल दिया.

Image Credit: openart

लेकिन रानी ने हार नहीं मानी और अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ी, अपने राज्य और आस-पास के लोगों को एकत्रित कर विद्रोह किया.

Image Credit: openart

और 23 नवंबर 1857 को खैरी के युध्य में अंग्रेज़ी फौज को हराकर अपना रामगढ़ साम्राज्य वापस लिया. इतना ही नहीं आस-पास मौजूद क्षेत्र गुजरी, रामनगर और बिछिया को भी मुक्त कराया.

Image Credit: openart

लेकिन वर्ष 1858 में हुए देवहारीगढ़ के युद्ध में रानी अवंती बाई लोधी मारी गईं, लेकिन इससे पहले वो एक पत्र लिखकर गईं.

Image Credit: openart

इस पत्र में उन्होंने लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उन्होंने ही विद्रोह के लिए उकसाया, इसीलिए वो निर्दोष हैं. ऐसा करके वो हज़ारों लोगों को अंग्रेज़ों के अमानवीय व्यवहार से बचा गईं.

Image Credit: openart

बता दें, रानी अवंती लोधी इसी वजह से अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ कर अमर होने वाली पहली महिला शहीद वीरांगना बनीं.

Image Credit: openart

उनके इस साहस और बलिदान को आज भी कोई भूला नहीं है.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक

Click Here