IPL इतिहास में किसने जड़ा था सबसे पहला शतक

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

शतक

आईपीएल के इतिहास में कई भारतीयों ने शतक जड़ा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लीग में पहला शतक जड़ने वाला भारतीय प्लेयर कौन है? चलिए जानते हैं.

पहला भारतीय

image credit: Instagram/manishpandeyinsta
image credit: Instagram/manishpandeyinsta

मनीष पांडे

आईपीएल इतिहास में सबसे पहला शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम मनीष पांडे है.

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

2009

मनीष पांडे ने यह कारनामा आईपीएल 2009 में किया था.

आरसीबी का हिस्सा

तब मनीष पांडे आरसीबी टीम का हिस्सा हुआ करते थे.

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

किसके खिलाफ

मनीष पांडे ने 21 मई 2009 को आरसीबी की ओर से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह शतक जड़ा था.

image credit: X: @RCBTweets

नाबाद पारी

इस मैच में मनीष पांडे ने 73 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.

image credit: X: @RCBTweets

चौके-छक्के

इस मैच में पांडे ने 10 चौके और 4 छक्के जड़े थे. पांडे की बदौलत आरसीबी ने यह मैच 12 रनों से जीता था.

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

75 लाख में खरीदा

आईपीएल 2025 में मनीष पांडे केकेआर का हिस्सा हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

करियर

मनीष पांडे ने साल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल के 172 मैचों में कुल 3869 रन बनाए हैं

image credit: Instagram/manishpandeyinsta

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें