क्रिकेटर के प्यार में पड़ी थी ये एक्ट्रेस, हिंदू धर्म छोड़ बन गईं थी मुसलमान
image credit: Instagram/azharflicks मोहम्मद अजहरुद्दीन
कई भारतीय क्रिकेटर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पड़े और उनसे शादी रचाई. इनमें एक नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी.
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी
image credit: Instagram/azharflicks शादीशुदा क्रिकेटर
अजहरुद्दीन और संगीता जब पहली बार मिले, तो अजहरुद्दीन शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 पहली मुलाकात
साल 1985 में दोनों पहली बार एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान मिले थे.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 पहली नजर में प्यार
संगीता को देखते ही पहली नजर में अजहरुद्दीन अपना दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 प्यार में पड़ी संगीता
एक्ट्रेस संगीता भी उनके प्यार में पड़ गई थीं. मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से हुई थी.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 शादी
संगीता संग शादी करने से पहले अजहर ने साल 1996 में नौरीन से रिश्ता तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 इस्लाम धर्म अपनाया
संगीता ने अजहर से शादी करने के लिए पहले इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम आयशा बेगम रखा.
image credit: Instagram/sangeetabijlani9 रिश्ते में खटास
अजहर और संगीता का यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. साल 2010 में दोनों अलग हो गए.
और देखें
Champions Team India: जीत का जश्न
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल
क्लिक करें