IPL 2025 के 8 सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स 

image credit: Instagram/iplt20

सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/iplt20

लेकिन आज हम आपको आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे महंगे 8 विदेशी प्लेयर्स से मिलवाने जा रहे हैं.

विदेशी प्लेयर्स

image credit: Instagram/josbuttler

जोस बटलर

IPL 2025 में सबसे महंगे विदेशी प्लेयर जोस बटलर हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/trrrent_

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। मुंबई इंडियंस ने बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/jofraarcher

जोफरा आर्चर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोफरा आर्चर हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/josh.hazlewood.38

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/mstarc56

मिचेल स्टार्क

इस लिस्ट में अगले विदेशी प्लेयर मिचेल स्टार्क हैं. इन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/phil_salt

फिल सॉल्‍ट

फिल सॉल्‍ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

image credit: Instagram/marcusstoinis

मार्कस स्टोइनिस

लिस्ट में अगला नाम मार्कस स्टोइनिस हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.

image credit: Instagram/rabada_25

कगिसो रबाडा

8वें नंबर पर कगिसो रबाडा है. रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें