जब IPL लाइव मैच में इस क्रिकेटर ने किया था GF को प्रपोज, धोनी भी थे मौजूद
image credit: Instagram/deepak_chahar9 दीपक चाहर
आईपीएल में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. इनमें एक नाम दीपक चाहर का है.
दीपक चाहर की वाइफ जया भारद्वाज है, जो बेहद खूबसूरत हैं.
चाहर की वाइफ
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/jayab05 image credit: Instagram/jayab05 प्रपोज
दीपक चाहर ने शादी से पहले जया को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया था, जिसकी चर्चा खूब हुई थी.
image credit: Instagram/jayab05 आईपीएल 2021
आईपीएल 2021 में दीपक चाहर सीएसके टीम में थे, तब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.
घुटनों के बल
मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया.
image credit: Instagram/deepak_chahar9 स्वीकार
इस प्रपोजल को दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया ने स्वीकार किया था. तब दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
image credit: Instagram/jayab05 धोनी भी थे मौजूद
जिस समय दीपक अपनी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज कर रहे थे, तो मैदान पर धोनी भी मौजूद थे.
image credit: Instagram/jayab05 शादी
इसके बाद दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी 2022 में हुई.
image credit: Instagram/deepak_chahar9 और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें