PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर की बहन क्या करती हैं?
image credit: Instagram/shresta002 एक बहन
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बहन है.
श्रेयस अय्यर की बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर है.
नाम
image credit: Instagram/shresta002 image credit: Instagram/shresta002 टैलेंटेड
श्रेष्ठा बेहद खूबसूरत हैं. साथ ही साथ वो बेहद टैलेंटेड हैं.
image credit: Instagram/shresta002 पेशा
श्रेष्ठा अय्यर पेशे से एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं.
एक्टिव
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती है.
image credit: Instagram/shresta002 फॉलोअर्स
फैंस को उनके डांस वीडियोज बेहद पसंद आते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 156k से अधिक फॉलोअर्स हैं.
image credit: Instagram/shresta002 सपोर्ट
श्रेष्ठा अक्सर श्रेयस को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद होती हैं.
image credit: Instagram/shresta002 बॉन्डिंग
दोनों भाई-बहनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है. इसकी झलक इनकी तस्वीरों में दिखाई देती है.
image credit: Instagram/shresta002 फिल्म में कदम
श्रेष्ठा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म 'सरकारी बच्चा' में आइटम सॉन्ग से की है.
image credit: Instagram/shresta002 और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें