कोहली से रैना, जडेजा तक, ये हैं फेमस क्रिकेटर्स के शानदार रेस्‍टोरेंट 

image credit: Instagram/sureshraina3

क्रिकेट से फूड बिजनेस

भारतीय क्रिकेट जगत के कई प्लेयर्स को पिछले कुछ सालों में फूड बिजनेस में कदम रखते हुए देखा गया है.

जानें ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में, जो महंगे और लग्जरी रेस्तरां के मालिक हैं.

लग्जरी रेस्तरां के मालिक

image credit: Instagram/one8.commune
image credit: Instagram/ kocaofficial

युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरुग्राम में अपना पहला रेस्तरां खोला है.

image credit: Instagram/ kocaofficial

नाम

युवी के इस रेस्तरां का नाम 'KOCA' है. यहां पंजाबी अंदाज में ग्लोबल ट्विस्ट के साथ होम स्टाइल कंफर्ट फूड परोसा जाता है.

image credit: Instagram/ one8.commune

विराट कोहली

विराट कोहली के रेस्तरां का नाम वन8 कम्यून है, जो काफी लग्जरी और शानदार है. भारत के कई शहरों में इस रेस्तरां की शाखा मौजूद है.

image credit: Instagram/sureshraina3

सुरेश रैना

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी रेस्तरां चलाते हैं. उनका नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से रेस्तरां है.

image credit: Instagram/royalnavghan

जडेजा का रेस्तरां

रवींद्र जडेजा का भी रेस्टोरेंट है. उनके रेस्तरां का नाम जड्डू'स फूड फील्ड है, जो राजकोट में स्थित है.

image credit: Instagram/zaheerkhans

जहीर खान

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के दो रेस्टोरेंट हैं, 'जहीर खान डाइन फाइन' और 'टॉप स्पोर्ट्स लाउंज'. दोनों रेस्टोरेंट पुणे में स्थित हैं.

image credit: Instagram/kapilelevens

कपिल देव

कपिल देव के रेस्तरां का नाम 'कपिल्स इलेवेन' है, जो कई शहरों में चलता है. इसमें आप लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें