Army में कर्नल थे इस इंडियन क्रिकेटर के ससुर

image credit: Instagram/anushkasharma

भारतीय सेना की तारीफ

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच हाल ही में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भारतीय सेना की तारीफ की.

अनुष्का शर्मा के पिता यानी विराट कोहली के ससुर भारतीय आर्मी में कर्नल थे.

विराट कोहली के ससुर

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/anushkasharma
image credit: Instagram/anushkasharma

अनुष्का के पिता

अनुष्का शर्मा के पिता का नाम अजय कुमार शर्मा है.

image credit: Instagram/anushkasharma

कारगिल युद्ध के हीरो

खास बात ये है कि अजय कुमार शर्मा कारगिल युद्ध के हीरो रहे हैं.

11 वर्ष की थीं अनुष्का

जब अनुष्का शर्मा 11 साल की थीं, तब उनके पिता कारगिल युद्ध लड़ रहे थे.

image credit: Instagram/anushkasharma
image credit: Instagram/anushkasharma

बैकग्राउंड

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं.

image credit: Instagram/anushkasharma

पहली मुलाकात

विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी.

शादी

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी. 

image credit: Instagram/anushkasharma

बच्‍चे

उनकी बेटी का नाम वामिका है और बेटे का नाम अकाय है.

image credit: Instagram/anushkasharma

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें