शतक लगाकर वैभव ने किया पिता को फोन... 

image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

शतकीय पारी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में ऐतिहासिक शतकीय पारी खेलकर वैभव ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर जिस व्यक्ति को सबसे पहले फोन किया, वो उनके पिता संजीव सूर्यवंशी थे.

पिता को फोन

image credit: Instagram/rishabpant image credit: X/DrSanjivGoenka
image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

"पापा प्रणाम"

वैभव के पिता संजीव, ने जैसा ही उनका फोन रिसीव किया, वैसे ही 14 साल के इस बल्लेबाज ने कहा,"पापा प्रणाम."

image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

धन्यवाद

संजीव सूर्यवंशी ने इस दौरान रोमी भिंडर को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ट्रायल में वैभव की प्रतिभा को पहचाना था.

image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

पिता की भावनाएं

संजीव सूर्यवंशी ने कहा,"ऐसा लग रहा है जैसा कोई सपना देख रहे हों."

image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

वीडियो शेयर

राजस्थान रॉयल्स ने इस बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव के पिता कहते नजर आ रहे हैं कि उनका फोन लगातार बज रहा है.

image credit: Instagram/vaibhav_sooryavanshi09

ठीक है पापा...

वीडियो के अंत में वैभव को कहते सुना जा सकता है कि "ठीक है पापा प्रणाम, रूम पर जाकर बात करते हैं."

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें