IPL में इनके नाम सबसे ज़्यादा स्टंपिंग

image credit: Instagram/chennaiipl

18वां सीजन

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन जारी है. जानें किस विकेटकीपर ने अब तक सबसे ज्यादा स्टंपिंग की है.

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं. उन्होंने 265 आईपीएल मैचों में कुल 43 स्टंपिंग की है.

एम एस धोनी

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/chennaiipl
image credit: Instagram/dk00019

दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है. कार्तिक ने IPL में कुल 257 मैचों में कुल 37 स्टंपिंग की है.

image credit: Instagram/robinaiyudauthappa

रॉबिन उथप्पा

तीसरे नंबर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है. उन्होंने 2008 से 2022 तक आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं. रॉबिन उथप्पा ने कुल 32 स्टंपिंग की है.

image credit: Instagram/wriddhi

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने आईपीपीएल में कुल 170 मैचों में कुल 26 स्टंपिंग की है. इस मामले में वो चौथे नंबर पर हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत IPL में अब तक कुल 112 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 23 स्टंपिंग की है.

image credit: Instagram/iplt20

क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में अब तक 108 मैचों में 16 स्टंपिंग की है.

image credit: Instagram/qdk_12

पार्थिव पटेल

इसके अलावा पार्थिव पटेल और संजू सैमसन ने आईपीएल में कुल 16 स्टंपिंग की है.

image credit: Instagram/parthiv9

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें