T20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 5 इंडियन प्लेयर
image credit: Instagram/shaunmarsh रिकॉर्ड
T20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम है.
मार्श ने यह कारनामा महज 87 मैचों की 85 पारियों में किया है.
कारनामा
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/shaunmarsh image credit: Instagram/devonconway88 दूसरे नंबर पर
वहीं दूसरे नंबर पर डी आर्की शॉर्ट और डेवोन कॉन्वे का नाम है. इन्होंने 86 T-20 पारियों में सबसे तेज 3000 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/ruutu.131 भारतीय
लेकिन क्या आपको पता है कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन है?
image credit: Instagram/tilakvarma9 तिलक वर्मा
भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम है.
90 पारियों में
तिलक ने 90 पारी में 3000 टी-20 रन पूरे कर लिए थे.
image credit: Instagram/tilakvarma9 ऋतुराज गायकवाड़
दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं. उन्होंने 3000 रन 91वे पारी में पूरे किए थे.
image credit: Instagram/ruutu.131 केएल राहुल
तीसरे नंबर पर केएल राहुल है, जिन्होंने 93 पारी में इस मुकाम को हासिल किया था.
image credit: Instagram/klrahul यशस्वी जायसवाल
चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है. जायसवाल ने यह कारनामा 102 पारियों में किया है.
image credit: Instagram/yashasvijaiswal28 शुभमन गिल
इसके बाद शुभमन गिल का नाम है. गिल ने 103 टी-20 पारियों में सबसे तेज 3000 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/shubmangill और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें