IPL में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय

image credit: Instagram/virat.kohli

सबसे ज्यादा सिक्स

आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा सिक्स लगाने की टॉप-5 लिस्ट में ज्‍यादातर नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?

भारतीय खिलाड़ी

image credit: Instagram/ klrahul
image credit: Instagram/ mumbaiindians

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

image credit: Instagram/ mumbaiindians

297 सिक्स

रोहित शर्मा अब तक 267 मैचों की 262 पारियों में 297 सिक्स जड़ चुके हैं.

image credit: Instagram/virat.kohli

विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है. उन्होंने आईपीएल में 262 मैचों में 285 सिक्स जड़े हैं.

image credit: Instagram/  chennaiipl

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

image credit: Instagram/  chennaiipl

कुल सिक्स

धोनी आईपीएल में अब तक 274 मैचों में 261 सिक्स जड़ चुके हैं.

image credit: Instagram/ imsanjusamson

संजू सैमसन

चौथे भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन हैं. इन्होंने आईपीएल के 175 मैचों में 216 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/ klrahul

केएल राहुल

पांचवें खिलाड़ी केएल राहुल हैं, जिन्होंने आईपीएल की 141 मैचों में 203 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/sureshraina3

सुरेश रैना

छठवें भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना हैं, जिन्होंने आईपीएल की 205 मैचों में 203 छक्के जड़े हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें