इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय, लोग आज भी करते हैं उनका इस्तेमाल

Story created by Renu Chouhan

08/08/2024

राजा शेरशाह के समय को दिल्ली सल्तनत के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.

Image Credit: openart

क्योंकि इसी राजा ने उस दौरान कानून व्यवस्था को ठीक किया. व्यापार और वाणिज्य पर भी बहुत ध्यान दिया.

Image Credit: openart

शेरशाह के इतिहासकार अब्बास खान सरवानी ने लिखा है कि इस राजा ने लगभग 1700 सराय बनवाए.

Image Credit: openart

सराय मतलब सड़कों के किनारे मौजूद यात्रियों के लिए खाने और आराम करने का स्थान.

Image Credit: openart

इसी के साथ शेरशाह ने 'ग्रांड ट्रंक रोड' भी को भी ठीक करवाया. ये सड़क इतनी लंबी भी भारत को मध्य एशिया तक जोड़ती थी.

Image Credit: openart

इस सड़क का मकसद था राज्य में व्यापार को बढ़ाना. शेरशाह ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस सड़क पर हर दो कोस (लगभग 8 किलोमीटर) पर सराय भी बनवाए.

Image Credit: openart

इन सराय में यात्री रात गुजार सकते थे और अपने सामान को सुरक्षित रख सकते थे.

Image Credit: openart

इतना ही नहीं शेहशाह ने इन सरायों में हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग कमरे भी बनाए. यहां यात्रियों के लिए बिस्तर, खाना और उनके घोड़ों के लिए दाना आदि सब कुछ होता था.

Image Credit: openart

इन सरायों के आस-पास गांव बसाए गए और सभी सरायों पर शहना (हाकिम) के अधीर कई पहरेदार भी होते थे.

Image Credit: openart

कहते हैं शेरशाह ने कुल 1700 सराय बनवाईं और उनमें से कुछ आज भी मौजूद हैं. इन सरायों को 'साम्राज्य की धमनियां' भी कहा गया है.

Image Credit: openart

अब कई सराय मंडियों (कस्बों) में बदल गईं, जहां किसान अपनी फसल बेचने के लिए आया करते थे.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक

Click Here