munawar-ywkoonwxal.jpg

मुगलों का वो शासक जो था सबसे कट्टर और रूढ़िवादी

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

02/08/2024
munawar-eajbbguras.jpg

मुगलों ने हिंदुस्तान पर लगभग 200 सालों तक राज किया, इस दौरान उन्होंने यहां बने रहने के लिए कई बदलाव किए.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: openart

munawar-eajbbguras.jpg

लेकिन सभी में से मुगलों के एक शासक को सबसे कट्टर और रूढ़िवादी माना गया.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: openart

munawar-eajbbguras.jpg

क्योंकि बाकी रंगीन मिजाज शासकों से उलट ये शासक अपने नैतिक और धार्मिक नियमों के लिए जाना जाता था.

Image Credit: openart

ये कोई और नहीं बल्कि मुगलों का छठा शासक औरंगजेब था.

Image Credit: openart

उसने खुले में शराब, भांग और जुआ पर प्रतिबंध लगाएं. वेश्यालयों पर भी उसने नियंत्रण लगवाया.

Image Credit: openart

इन सभी कामों के लिए औरंगजेब ने मोहतसिब (अधिकारी) नियुक्त किए, जिनका काम था कि लोग शरीयत अनुसार जीवन यापन कर रहे हैं या नहीं.

Image Credit: openart

इतना ही नहीं उसने दरबार में गायन पर प्रतिबंध लगाए, और संगीतकारों की छुट्टी कर दी.

Image Credit: openart

झरोखा-दर्शन का रिवाज बंद करवा दिया. इसी तरह ज्योतिषियों को पंचांग तैयार करने से भी मना कर दिया.

Image Credit: openart

बादशाह के जन्मदिन पर उसे सोने-चांदी और दूसरी वस्तुओं के मुकाबले तोलने के समारोह को भी समाप्त करवा दिया, जो अकबर के शासन के दौरान शुरू हुई थी.

Image Credit: openart

तख्त खानों की सजावट मामूली करवा दी, रेशमी कपड़ों को भी कम कर दिया.

Image Credit: openart

बाबू लोगों को चांदी की दवात की जगह चीनी मिट्टी की दवातों को पकड़ा दिया. यहां तक कि इतिहास लेखन का विभाग भी बंद करवा दिया.

Image Credit: openart

यानी औरंगजेब ने हर उस काम पर रोक लगाई जो उस दौरान प्रजा में प्रचलित थी, या जिससे लोग खुश थे.

Image Credit: openart

क्योंकि औरंगजेब का ऐसा मानना था कि वो ऐसा मुसलमानों के नैतिक कल्याण के लिए कर रहा है.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी

Click Here