भारत की वो रानी जिसे मुगलों की 3 हज़ार सेना नहीं मार पाई

Story created by Renu Chouhan

24/06/2024

ये बात इतिहास में दर्ज है कि मुगलों ने एक-एक कर भारत के सभी राज्यों पर अपना कब्जा जमाया, लेकिन ये जीत उनको इतनी आसानी से नहीं मिली.

Image credit: Lexica

क्योंकि कई भारतीय राजाओं ने अपने राज्यों को बचाने के लिए मुगलों से युद्ध किया, उन्हें हराया. लेकिन इसी युद्ध में एक रानी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मुगलों से जंग की और जीतीं.

Image credit: Lexica

ये रानी कोई और नहीं बल्कि वीरांगना महारानी दुर्गावती हैं, जो कालिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकलौती संतान थीं.

Image credit: Lexica

रानी दुर्गावती बहुत ही साहसी थीं, इनकी शादी गोंडवाना राज्य के राजा संग्राम साह के पुत्र दलपत शाह से हुई.

Image credit: Lexica

शादी के कुछ ही साल बाद रानी दुर्गावती के पति की मृत्यु हो गई, इस समय उनके पुत्र सिर्फ 5 वर्ष के ही थे.

Image credit: Lexica

इसके बाद उन्होंने गोंडवाना क्षेत्र को 15 सालों तक संभाला, वहां धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक उन्नति की.

Image credit: Lexica

इस बीच अकबर के कानों तक रानी की बहादुरी के किस्से पहुंचे, तब अकबर ने गोंडवाना राज्य जीतकर रानी को अपने हरम में डालने की योजना बनाई.

Image credit: Lexica

लेकिन रानी ने सम्मान से युद्ध में मरना बेहतर समझा, और अकबर से लड़ने का फैसला किया.

Image credit: Lexica

रानी के पास सेना कम थी, तब भी उन्होंने अपने सैनिकों के साथ 3 हज़ार से ज्यादा मुगल सैनिकों को मार गिराया.

Image credit: Lexica

रानी दुर्गावती आखिर तक बहुत लड़ीं. आंख, बाजु, कंधे और यहां तक की गर्दन में भी तीर लगे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

Image credit: Lexica

आखिर में जब सब नष्ट होता दिखा तो अपनी कटार को अपने ही पेट में मारकर वो वीरगति को प्राप्त हुईं. वो दिन 24 जून 1524 का ही था.

Image credit: Lexica

और देखें

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

Click Here