IPL में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला ये प्लेयर कौन?
image credit: Instagram/sunrisershyd
SRH vs KKR
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर आमने-सामने थी.
इस मैच में एक अनोखा टैंलेंट तब दिखा जब सनराइजर्स हैदराबाद की ओर कामिंदु मेंडिस बॉलिंग करने आए.
कामिंदु मेंडिस
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/sunrisershyd
image credit: Instagram/kamindu21
दोनों हाथ से गेंदबाजी
कामिंदु मेंडिस का अनोखा टैलेंट यह है कि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकते हैं
image credit: Instagram/kamindu21
श्रीलंकाई क्रिकेटर
कामिंदु मेंडिस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं, जो अपने देश के लिए घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
Heading 3
जन्म
30 सितंबर 1998 को गाले, श्रीलंका में जन्मे मेंडिस का यह पहला आईपीएल सीजन है.
image credit: Instagram/kamindu21
ऑक्शन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेंडिस को 75 लाख रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/kamindu21
एक ओवर
अपने पहले आईपीएल में कामिंदु मेंडिस ने 1 ओवर में 4 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया.
image credit: Instagram/kamindu21
डेब्यू में रन
इसके अलावा वो बल्लेबाजी भी करते हैं. उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन भी बनाए.
image credit: Instagram/kamindu21
कुल मैच
मेंडिस ने अब तक श्रीलंका के लिए कुल 12 टेस्ट, 19 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/kamindu21
कुल रन
मेंडिन ने टेस्ट में 5 शतक के साथ 1184 रन, वनडे में 353 रन और टी20आई में 381 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/kamindu21
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें