शुभमन vs श्रेयस: IPL में किसके ज्यादा रन?

image credit: Instagram/ iplt20

खूब चल रहा है बल्ला

GT के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों का बल्ला मौजूदा IPL सीजन में खूब चल रहा है.

शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 9 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 389 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2025

image credit: Instagram/ iplt20
image credit: Instagram/ iplt20

अय्यर का परफॉर्मेंस

श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में अब तक कुल 10 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 360 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/ iplt20

गिल का करियर

शुभमन गिल ने 2018 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था.

image credit: Instagram/ iplt20

कुल रन

गिल ने अब तक कुल 112 आईपीएल मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 3605 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/ iplt20

कुल शतक-अर्धशतक

गिल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 4 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/ iplt20

अय्यर का करियर

श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 2015 में डेब्यू किया था.

image credit: Instagram/ iplt20

कुल मैच और रन

तब से लेकर अब तक अय्यर ने कुल 126 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3487 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/ iplt20

25 अर्धशतक

अय्यर के बल्ले से अब तक कुल 25 अर्धशतक आए हैं. उनका हाएस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है.

image credit: Instagram/ iplt20

कौन आगे

अय्यर की तुलना में शुभमन गिल ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें