IPL ऑक्शन में UNSOLD, अब मचा दी तबाही

image credit: Instagram/lucknowsupergiants

कमाल की गेंदबाजी

IPL 2025 में LSG के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की.

शार्दुल ठाकुर ने SRH के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

4 विकेट

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/lucknowsupergiants
image credit: Instagram/lucknowsupergiants

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यह शार्दुल ठाकुर का अब तक का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

image credit: Instagram/shardul_thakur

पर्पल कैप होल्डर

इसी के साथ शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 में अब पर्पल कैप होल्डर (6 विकेट) बन गए हैं.

image credit: Instagram/shardul_thakur

पहले मैच में

इस आईपीएल सीजन के पहले मैच में शार्दुल ने दिल्ली के खिलाफ 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

अनसोल्ड

मौजूदा सीजन में तबाही मचा रहे शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.

image credit: Instagram/shardul_thakur

नहीं बने थे हिस्सा

यहां तक की वो आईपीएल के 18वें सीजन शुरू होने के बाद भी इसका हिस्सा नहीं बने थे.

image credit: Instagram/shardul_thakur

मिली जगह

लेकिन मोहसिन खान चोटिल हुए और उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को LSG टीम का हिस्सा बनाया गया.

image credit: Instagram/shardul_thakur

करियर

2015 में पंजाब किंग्स के साथ IPL डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर ने अब तक 97 IPL मैचों में 100 विकेट लिए हैं और कुल 307 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/shardul_thakur

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें