पाटीदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने RCB के दूसरे कप्तान
image credit: Instagram/rrjjtt_01 RCB vs CSK
आईपीएल 2025 में 28 मार्च को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया.
चेन्नई को हराया
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru image credit: Instagram/rrjjtt_01 पाटीदार ने रचा इतिहास
इसके साथ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने एक नया इतिहास रच दिया.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 कोहली भी नहीं कर पाए
रजत पाटीदार ने इस मुकाबले को जीतकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे विराट कोहली भी नहीं बना पाए थे.
17 साल बाद जीत
बता दें कि आरसीबी को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 साल बाद जीत मिली.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 2008 में जीत
इससे पहले 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आरसीबी ने चेन्नई को चेपॉक में हराया था.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 दूसरे कप्तान बने
इस तरह रजत पाटीदार सीएसके को उनके होम ग्राउंड में हराने वाले आरसीबी के दूसरे कप्तान बन गए हैं.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 कई सीजन
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए कई सीजन कप्तानी की थी. लेकिन कभी भी चेपॉक में चेन्नई को नहीं हरा पाए थे.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 पाटीदार का चला बल्ला
इस मैच में पाटीदार का बल्ला चला. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 32 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.
image credit: Instagram/rrjjtt_01 और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें