जडेजा की MLA वाइफ, साड़ी में 10 PHOTOS

image credit: Instagram/rivabajadeja

जडेजा की वाइफ

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा हैं.

आईपीएल के दौरान रिवाबा कभी-कभी स्टेडियम में नजर आती हैं.

चीयर

image credit: Instagram/rivabajadeja
image credit: Instagram/rivabajadeja

ट्रेडिशनल ड्रेस

रिवाबा अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेस में ही नजर आती हैं. खासतौर पर उन्हें साड़ी में देखा गया है.

image credit: Instagram/rivabajadeja

साड़ी

रिवाबा मैच देखने आती हैं तो भी ज्यादातर साड़ी में ही आती हैं.

तस्वीरें

रिवाबा और जडेजा की सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें हैं, जिन्‍हें फैंस खूब पसंद करते हैं. 

image credit: Instagram/rivabajadeja

विधायक

रिवाबा भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं. वो 2019 में पार्टी में शामिल हुई थीं.

image credit: Instagram/rivabajadeja

शादी

जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा से शादी की थी.

image credit: Instagram/rivabajadeja

एक बेटी

जडेजा और रिवाबा की एक बेटी भी है. उनकी बेटी का नाम निध्याना है.

image credit: Instagram/rivabajadeja

पढ़ाई

रिवाबा काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

image credit: Instagram/rivabajadeja

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें