रियान पराग को IPL से कितना पैसा मिलेगा?
image credit: Instagram/riyanhparag चर्चा में
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग आईपीएल में छक्के पर छक्का जड़ने के कारण खूब चर्चा में हैं.
उन्होंने हाल ही में केकेआर के खिलाफ यह कारनामा किया है. ये सभी छक्के एक नहीं बल्कि दो ओवर में लगे.
2 ओवर में
image credit: Instagram/riyanhparag image credit: Instagram/riyanhparag मोईन अली का ओवर
पहले पराग ने 13वें ओवर में मोईन अली की आखिरी पांच गेंदों में 5 छक्के जड़े.
image credit: Instagram/riyanhparag वरुण चक्रवर्ती का ओवर
फिर उन्होंने 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया. पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया था.
image credit: Instagram/riyanhparag 95 रनों की पारी
रियान पराग ने इस मैच में 95 रनों की जबरदस्त पारी खेली. हालांकि वो शतक से चूक गए.
image credit: Instagram/riyanhparag आईपीएल फीस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आतिशी बल्लेबाजी करने वाले रियान पराग की आईपीएल फीस कितनी है?
image credit: Instagram/riyanhparag डेब्यू
रियान पराग साल 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं. तब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/riyanhparag 14 करोड़ में रिटेन
रियान पराग को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
image credit: Instagram/riyanhparag करियर
फिलहाल, पराग ने अब तक आईपीएल में 82 मैच खेले हैं. इस दौरान 7 अर्धशतक की मदद से 1550 रन बनाए हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें