बॉडी बिल्डर पुलिस वाले के 21 इंच के डोले
image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 तेजेंद्र सिंह
तेजेंद्र सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
हाल ही में वर्दी पहने इनकी एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वो अपने बाइसेप्स के बारे में बता रहे थे.
वायरल
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 फेक तस्वीर का क्लेम
तब लोगों ने कहा ये भारत की पुलिस नहीं बल्कि बनाई हुई तस्वीर है.
image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 रियल
लेकिन बाद में पता चला कि ये उत्तराखंड के एक हेडकांस्टेबल की तस्वीर है, जिनका नाम तेजेंद्र सिंह है.
देहरादून पुलिस
तेजेंद्र सिंह देहरादून पुलिस में हैं. साथ ही वो एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर भी हैं.
image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 एक्टिव
सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 कई मेडल
बॉडीबिल्डिर के कई नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पीटशन का वो हिस्सा रह चुके हैं और कई मेडल अपने नाम भी किया है.
हरक्युलिस का खिताब
वो 2009 में मिस्टर हरक्युलिस का खिताब, 2013 और 2015 में मिस्टर इंडिया जैसे खिताब जीत चुके हैं.
image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 image credit: Instagram/tejinder_mr.india_2013 क्या खाते हैं
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि प्रोटीन के लिए वो 1 किलो चिकन और 15 अंडे खाते हैं. उनके 21 इंच के डोले हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें