CSK के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

image credit: Instagram/ ruutu.131

सफल टीम

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 5 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है.

मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2025 में वो प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है.

प्ले ऑफ से बाहर

image credit: Instagram/ ruutu.131
image credit: Instagram/ ruutu.131

टीम के लिए ज्यादा शतक

जानें उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/  srwatson33

कुल खिलाड़ी

सीएसके के लिए अब तक 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/srwatson3317:06

शेन वॉटसन

इस लिस्ट में पहला नाम शेन वॉटसन का है, जिन्होंने सीएसके के लिए 2 शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/srwatson3317:06

2 शतक

वॉटसन ने ये दोनों शतक आईपीएल 2018 में जड़े थे. ओवरऑल इन्होंने अपने करियर में 4 शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/ ruutu.131

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ हैं. इन्होंने भी टीम के लिए 2 शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/mvj8

मुरली विजय

तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं. सीएसके के लिए इन्होंने 2 शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/ sureshraina3

सुरेश रैना

चौथे नंबर सुरेश रैना हैं. रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 शतक जड़े थे. इन्हें 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से भी जाना जाता है.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें