तिलक नहीं है इकलौते, ये भी हुए हैं IPL में रिटायर्ड आउट
image credit: Instagram/tilakvarma9
LSG vs MI
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ.
इस मैच में LSG ने MI को 12 रन से हरा दिया. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तिलक वर्मा की.
तिलक वर्मा
image credit: Instagram/rishabpant
image credit: Instagram/tilakvarma9
image credit: Instagram/tilakvarma9
रिटायर्ड आउट
दरअसल, मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा बैटिंग के दौरान रिटायर्ड आउट हो गए.
image credit: Instagram/tilakvarma9
जरुरत
बता दें कि जब MI को तेज रन बनाने की जरुरत थी, तब तिलक वर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए.
बाहर बुलाया
इसके बाद मुंबई इंडियंस प्रबंधन ने तिलक वर्मा को बाहर बुला लिया. यानी वो रिटायर्ड आउट हुए.
image credit: Instagram/tilakvarma9
पहला नाम
आईपीएल में इससे पहले भी कई प्लेयर्स रिटायर्ड आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में पहला नाम रविचंद्रन अश्विन का है.
image credit: Instagram/rashwin99
अश्विन
अश्विन साल 2022 में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। तब वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे.
image credit: Instagram/rashwin99
अथर्व और सुदर्शन
इसके बाद 2023 में अथर्व ताइडे और साई सुदर्शन भी रिटायर्ड आउट हो चुके हैं.
image credit: Instagram/sais_1509
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें