इस राजा के राज्य में खुले में सोने के जेवर लेकर घूमती थी प्रजा, मुगलों का था कट्टर दुश्मन
Story created by Renu Chouhan
21/08/2024 सूरी साम्राज्य का राजा शेरशाह सूरी का नाम आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है, इसने न सिर्फ मुगल शासक हुमायूं को कई बार धूल चटाई, बल्कि अनेक काम भी किए.
Image Credit: openart
शेरशाह बिहार और बंगाल का सरदार था, ये दोनों ही राज्य उस वक्त व्यापार का मुख्य क्षेत्र हुआ करते थे.
Image Credit: openart
शेरशाह ने इन दोनों ही राज्यों में व्यापार को बेहतर बनाने और व्यापारियों को सुविधा देने के लिए कई सड़कों का निर्माण किया और कइयों को ठीक करवाया.
Image Credit: openart
Heading 2
उन्होंने अपने सूबेदारों और आमिलों को निर्देश भी दिया कि सौदागरों और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार हो और उन्हें कोई हानि न हो.
Image Credit: openart
इतना ही नहीं उसके राज्य में कानून व्यवस्था भी बहुत सख्त थी, यानी अगर कोई सौदागर मर जाता तो उसके माल को लावारिस जब्त नहीं किया जाता था.
Image Credit: openart
सौदागर को जिस भी सड़क पर हानि होती तो उसका जिम्मेदार स्थानीय मुखिया और जमींदार ही होते थे.
Image Credit: openart
सतीश चंद्र की किताब 'मध्यकालीन भारत' में भी इसी शेरशाह की सख्त कानून व्यवस्था के बारे में बताया गया है.
Image Credit: openart
इस किताब में एक वाकया बताया गया है...'एक झुकी कमर वाली बूढ़ी औरत सर पर सोने के जेवरों का टोकरा लेकर यात्रा पर जा सकती थी...
Image Credit: openart
और कोई भी चोर या डाकू शेरशाह की ओर से दी जाने वाली सज़ा के डर से असके पाने आने की हिम्मत नहीं कर सकता था.'
Image Credit: openart
यानी शेरशाह का चोरों और डाकुओं में इतना भय था कि वो प्रजा को या सौदागरों को परेशान करने की हिम्मत नहीं कर सकते थे.
Image Credit: openart
और देखें
अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण
वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक
Click Here