ओलिंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले 6 खिलाड़ी

Story created by Renu Chouhan

12/08/2024


पेरिस ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से 11 अगस्त तक चले, इस दौरान 6 भारतीय खिलाड़ी अपने देश मेडल ले आए.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

यहां देखिए उन सभी खिलाड़ियों की जीत की वो तस्वीरें जो आजकल हर भारतीय की जुबान पर है.

Image Credit: Instagram/sreejesh88

नीरज चोपड़ा- भारतीय स्टार जैवलीन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलिंपिक 2024 से भारत के लिए सिल्वर मेडल ले आए.



Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

मनु भाकर- वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मनु भाकर ने भारत का पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

मनु भाकर- सबरजोत सिंह
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत का दूसरा मेडल हासिल किया.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

स्वप्निल कुसाले- महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.



Image Credit: Instagram/swapnil_kusale

अमन सहरावत- भारतीय कुश्ती खिलाड़ी ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Image Credit: Instagram/amansehrawat057

हॉकी टीम- भारतीय हॉकी टीम ने भी इस ओलिंपिक गेम्स में बॉन्ज मेडल जीता.

Image Credit: Instagram/sreejesh88

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here