ODI में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mithaliraj
                            
            
                            
                            
            
                            महिला वनडे इतिहास
                            
            
                            महिला क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच 27 जुलाई 1973 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            तब से लेकर आज तक वनडे फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. 
                            
            
                            कई रिकॉर्ड
                            
            
                            image credit: Instagram/c_edwards23
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mithaliraj
                            
            
                            
                            
            
                            सर्वाधिक रन
                            
            
                            जानें महिला वनडे इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर्स कौन हैं?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mithaliraj
                            
            
                            
                            
            
                            मिताली राज
                            
            
                            महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया की पूर्व दिग्गज प्लेयर मिताली राज के नाम है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mithaliraj
                            
            
                            
                            
            
                            कुल रन
                            
            
                            मिताली राज ने 1999 से 2022 तक कुल 232 वनडे मैचों में 50.68 रन औसत से 7805 रन बनाए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mithaliraj
                            
            
                            
                            
            
                            शतक-अर्धशतक
                            
            
                            इस बीच मिताली राज ने 7 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/c_edwards23
                            
            
                            
                            
            
                            Charlotte
                            
            
                            इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की खिलाड़ी Charlotte एडवर्ड्स हैं. जिन्होंने 1997-2016 के बीच वनडे क्रिकेट खेला.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/c_edwards23
                            
            
                            
                            
            
                            कुल रन
                            
            
                            एडवर्ड्स ने कुल 191 मैचों में 5992 रन बनाए हैं. इस बीच इन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक जड़े हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/suziebates
                            
            
                            
                            
            
                            सुजी बेट्स
                            
            
                            इस लिस्ट के तीसरे नंबर सुजी बेट्स हैं, जो न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/suziebates
                            
            
                            
                            
            
                            इतने रन
                            
            
                            सुजी बेट्स ने साल 2006 से अब तक 171 वनडे मैचों में 5896 रन बनाए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
                            
            
                            कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
                            
            
                            ये है कुलदीप यादव की फैमिली
                            
            
                            
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें