साई सुदर्शन की IPL फीस कितनी है?
image credit: Instagram/sais_1509
खूब बरस रहे रन
गुजरात टाइटंस के ओपनर बैटर साई सुदर्शन के बल्ले से मौजूदा सीजन में खूब रन बरस रहे हैं.
फिलहाल, उनके पास ऑरेंज कैप है. यानी वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट के टॉप पोजिशन पर हैं.
ऑरेंज कैप
image credit: Instagram/sais_1509
image credit: Instagram/sais_1509
परफॉर्मेंस
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 10 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से 504 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/sais_1509
चौके-छक्के
सुदर्शन ने 50.40 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन 55 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं.
image credit: Instagram/sais_1509
कितनी फीस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि साई सुदर्शन की आईपीएल फीस कितनी है?
image credit: Instagram/sais_1509
डेब्यू
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था.
image credit: Instagram/sais_1509
2022 की फीस
तब गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को 20 लाख रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/sais_1509
इस साल कितना मिलेगा
गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को इस साल यानी आईपीएल 2025 के लिए 8.50 करोड़ में रिटेेन किया है.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें