इन 10 चीज़ों के हिंदी नाम आप बता नहीं पाओगे

Story created by Renu Chouhan

13/09/2024

हिंदी दिवस का मौका है और ऐसे में आज आपकी हिंदी का ज्ञान चेक करते हैं.

Image Credit: Unsplash

आज आपको सिर्फ इन 10 चीज़ों के हिंदी नाम बताना है. बता दें कि सभी के सही जवाब आखिरी स्लाइड में दिए गए हैं.

Image Credit: Unsplash

1. एयर कंडीशनर - आम तौर पर लोग इसे शॉर्ट फॉर्म में AC बुलाते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. बिस्कुट - शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इसकी हिंदी मालूम हो.

Image Credit: Unsplash

3. मोबाइल- अभी ये आपके हाथ में है फिर भी इसका हिंदी नाम आपको मालूम नहीं होगा.

Image Credit: Unsplash

4. ट्रेन - आप कभी न कभी ट्रेन में जरूर बैठें होंगे.

Image Credit: Unsplash

5. बल्ब - आपके घर में मौजूद ज़रा लाइट को देखिए और बताइए इसको हिंदी में क्या कहते हैं?

Image Credit: Unsplash

6. हेलमेट - आपके टू व्हीलर के साथ पहने जाने वाले इस हेलमेट का नाम हिंदी में बता पाओ तो माने.

Image Credit: Unsplash

7. बैंक - आपके पैसों को सुरक्षित रखने वाले बैंक का हिंदी नाम आप बता सकते हैं?

Image Credit: Unsplash

8. पासवर्ड - मोबाइल हो या फिर कम्पयूटर हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है.

Image Credit: Unsplash

9. सिगरेट - सिगरेट पीने वाले को भी इसका हिंदी नाम नहीं पता होगा. 

Image Credit: Unsplash

10. लिफ़्ट - ऑफिस, मेट्रो या मॉल में मौजूद लिफ्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Image Credit: Unsplash

1. वातानुकूलक, 2. टिकिया, 3. सचल दूरभाष यंत्र, 4. लोहपथ गामिनी, 5. बिजली का लट्टू, 6. शिरस्त्राण, 7. अधिकोष, 8. कूटशब्द, 9. धूम्रपान दंडिका, 10. उच्चालित्र.

Image Credit: NDTV

और देखें

भारत में कितने जंतर-मंतर हैं, जानते हैं आप?

13 तारीख के साथ शुक्रवार...क्यों माना जाता है अशुभ?

दुनिया में कितने महासागर हैं और उनके नाम क्या हैं?

चाइनीज़ लहसुन क्या है और कैसे पहचाने इसे?

Click Here