चाइनीज़ लहसुन क्या है और कैसे पहचाने इसे?

Story created by Renu Chouhan

12/09/2024

अगर आप भी सब्जी मंडी जाते हैं तो नोटिस किया होगा कि वहां कई तरह के लहसुन मिलते हैं.

Image Credit: Unsplash

कुछ पतले और लंबे, तो कुछ छोटे-छोटे तो वहीं कुछ मोटे और साइज़ में काफी बड़े होते हैं.

Image Credit: Unsplash

इन्हीं में से एक है चाइनीज़ लहसुन और इसकी पहचान आप कैसे कर सकते हैं, चलिए बताते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन उससे पहले ये जानें कि चाइनीज़ लहसुन सेहत के लिए ठीक नहीं होता, क्योंकि उसे ज्यादा कीटनाशकों और अन्य हानिकारक रसायनों से उगाया जाता है.

Image Credit: Unsplash

ऐसा इसीलिए ताकि कम समय में ज्यादा और आकार में बड़े लहसुन उगाए जा सकें.

Image Credit: Unsplash

और ये चाइनीज़ लहसुन भारतीय लहसुन के मुकाबले सस्ता भी मिलता है, इसीलिए लोग इसे ज्यादा खरीदते हैं. इसका स्वाद हल्का होता है.

Image Credit: Unsplash

वहीं, भारतीय या देसी लहसुन हमेशा मीडियम या छोटे साइज़ का होता है, उसमें काफी स्ट्रॉन्ग महक होती है और स्वाद में तीखापन होता है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन चाइनीज़ लहसुन काफी बड़े आकार का होता है और उसके छिलके जड़ की तरफ से गुलाबी या बैंगनी रंग के होते हैं.

Image Credit: Unsplash

कई बार ये चाइनीज़ लहसुन छोटे साइज़ में भी होते हैं, लेकिन छिलकों पर वही गुलाबी या बैंगनी रंग पाया जाता है.

Image Credit: Unsplash

बता दें, भारत सरकार ने साल 2014 में इस चाइनीज़ लहसुन पर बैन लगा दिया था. बावजूद इसके ये बाज़ारों में धड़ल्ले से बिक रहा है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

दुनिया में कितने महासागर हैं और उनके नाम क्या हैं?

रोज़ाना अपना बिस्तर समेटने के गजब के होते हैं फायदे

5 महाद्वीपों के सातों समुद्रों को तैरकर पार करने वाले पहले व्यक्ति बने मिहिर सेन

क्या चुप रहने के इन फायदों को जानते हैं आप?

Click Here