Byline: Renu Chouhan

12/09/2024

भारत में कितने जंतर-मंतर हैं, जानते हैं आप?

Image credit: Unsplash

आपने नोटिस किया होगा कि जंतर-मंतर पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है.

Image credit: X/incredibleindia

इतना ही नहीं स्कूल के बच्चों को भी ट्रिप्स के दौरान कई बार जंतर-मंतर दिखाया जाता है.

Image credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर पूरी दुनिया में कितने जंतर-मंतर हैं?

Image credit: X/incredibleindia

तो सबसे पहले ये जानिए कि जंतर-मंतर सिर्फ भारत में ही मौजूद हैं.

Image credit: Unsplash

और भारत में 5 जंतर-मंतर मौजूद हैं, जिसमें से मथुरा में बना जंतर-मंतर 1857 में विरोध के दौरान पूरी तरह तोड़ दिया गया.

Image credit: Unsplash

लेकिन आज भी भारत में 4 जंतर-मंतर पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें हर साल लाखों टूरिस्ट देखने आते हैं.

Image credit: Unsplash

1. जयपुर : दुनिया का सबसे बड़ा जंतर-मंतर राजस्थान के जयपुर में है, इसे 1729 में महाराज सवाई जय सिंह ।। ने बनवाया था.

Image credit: X/incredibleindia

2. दिल्ली : जयपुर से पहले दिल्ली में ही जंतर-मंतर बना था, इसे दुनिया का सबसे पहला जंतर-मंतर कह सकते हैं.

Image credit: Unsplash

3. उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में बना है दुनिया का तीसरा जंतर-मंतर.

Image credit: Unsplash

4.  वाराणसी : चौथा यानी आखिरी जंतर-मंतर है उत्तर प्रदेश के वाराणसी में.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

13 तारीख के साथ शुक्रवार...क्यों माना जाता है अशुभ?

दुनिया में कितने महासागर हैं और उनके नाम क्या हैं?

चाइनीज़ लहसुन क्या है और कैसे पहचाने इसे?

Click Here