13 तारीख के साथ शुक्रवार...क्यों माना जाता है अशुभ?
Image Credit: Unsplash
सितंबर महीने की 13 तारीख के दिन शुक्रवार पड़ रहा है, इस तारीख और दिन को लेकर कई मान्यताएं मौजूद हैं.
Image Credit: Unsplash
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि कई बिल्डिंग्स में 13वां फ्लोर नहीं होता. क्योंकि शुक्रवार और 13 तारीख के दिन को अशुभ माना जाता है.
Image Credit: Unsplash
ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में ज्यादा है, क्योंकि उनकी पवित्र किताब 'बाइबल' में भी इसका जिक्र है.
Image Credit: Unsplash
बाइबल में बताया गया है कि यीशु मसीह को शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था. इसके अलावा अंतिम भोज में 13 लोग उपस्थित थे जिनमें से एक ने यीशु को धोखा दिया था.
Image Credit: Unsplash
इस वजह से लोग 13 नंबर और शुक्रवार के दिन को खास पसंद नहीं करते.
Image Credit: Unsplash
इस अंधविश्वास को और बढ़ाने का एक कारण राइटर थॉमस विलियम लॉसन का 1907 में आया नॉवल "Friday the 13th" भी है.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा 1980 में आई "Friday the 13th" फिल्म ने भी इस अंधविश्वास को लोगों के बीच और मजबूत किया.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा फिनलैंड में शुक्रवार के दिन पड़ने वाली 13 तारीफ को नेशनल एक्सिडेंड डे के तौर पर मनाया जाता है, जिससे लोग सेफ्टी रूल्स अच्छे से फॉलो करें.
Image Credit: Unsplash
ऐसे ही बहुत से कारणों की वजह से लोगों के बीच 13 तारीख वाले शुक्रवार को लेकर अंधविश्वास फैला और अभी तक जारी है.
Image Credit: Unsplash
हालांकि आम जीवन में इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस दिन घटने वाली सभी घटनाओं से लोगों के बीच अंधविश्वास और पक्का जरूर हो जाता है.