चार कप्‍तान बदले, नहीं बदली किस्‍मत, 13 साल से हर बार पहला मैच हार जाती है MI

image credit: Instagram/mumbaiindians

सफल टीम

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है. क्योंकि इन दोनों टीमों के नाम 5-5 खिताब है.

MI ने भले ही 5 बार आईपीएल खिताब जीता हो, लेकिन एक मामले में इसकी किस्मत बिल्कुल साथ नहीं दे रही है.

MI की किस्मत है खराब

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mumbaiindians
image credit: Instagram/mumbaiindians

हार का सामना

पिछले 13 साल से MI किसी भी IPL सीजन का अपना पहला मैच जीत नहीं पा रही है.

image credit: Instagram/mumbaiindians

18वें सीजन में भी

आईपीएल के 18वें सीजन में MI का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. इसमें MI को हार का सामना करना पड़ा.

image credit: Instagram/mumbaiindians

आखिरी बार

MI ने आईपीएल के किसी भी सीजन का पहला मैच आखिरी बार साल 2012 में था.

image credit: Instagram/mumbaiindians

कप्तानी

इस दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे थे.

सिलसिला जारी रहा

2012 से 2025 तक यह सिलसिला जारी है. 2013 में MI की कप्तानी रिकी पोंटिंग के हाथ में थी. लेकिन मुंबई इंडियंस को पहला मैच हारना पड़ा.

image credit: Instagram/mumbaiindians

बदले 4 कप्तान

2013 से 2025 तक मुंबई इंडियंस ने 4 कप्तान बदले. इनमें पोंटिंग, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव हैं

image credit: Instagram/mumbaiindians

चैंपियन

बताते चलें कि MI 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 चैंपियन बनी

image credit: Instagram/iplt20

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें